डिवाइसेज के साथ नहीं, प्रियजनों के साथ मनाएं दिवाली
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| दिवाली के मौके पर वोडाफोन ने एक वीडियो ‘लुकअप’ रिलीज किया है जिसमें संदेश दिया गया है कि डिवाइसेज के साथ नहीं, प्रियजनों के साथ दिवाली मनाएं। फिल्म में दिवाली त्योहार मनाने के तरीके में आए बदलाव पर रोशनी डाली गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फिल्म में संदेश दिया गया है कि दिवाली प्रियजनों के साथ मनाएं क्योंकि अपनों से अच्छा कोई नेटवर्क नहीं, अपनेपन से अच्छा कोई कनेक्शन नहीं।
वोडाफोन इंडिया के ईवीपी- मार्केटिंग सिद्धार्थ बैनर्जी ने कहा, “हम दीवाली के मौके पर लोगों को वास्तव में परिजनों और दोस्तों के साथ जुड़े रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।”
ओगिल्वी के एक्जक्टिव क्रिएटिव डायरेक्टर किरण एंटनी ने कहा, “इस फिल्म में हमने एक बच्चे के नजरिए से दिवाली मनाने के बदलते तौर-तरीकों पर रोशनी डालने की कोशिश की है। जो दिवाली पर अपने पिता का निबंध पढ़ रहा है लेकिन अपने परिवार को इस निबंध से बिल्कुल अलग तरीके से दिवाली मनाते देखता है। हम लोगों को याद दिलाना चाहते हैं कि फोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन त्योहारों के खास मौकों पर फोन को एक तरफ रख दें और अपने प्रियजनों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएं।”