IANS

सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की भिड़ंत नेपाल से

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम शनिवार को नेपाल के एएनएफए कॉम्पलेक्स में सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप में तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में मेजबान टीम का सामना करेगी। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हार का सामना करना पड़ा। टीम को जीत की कगार पर जाकर हार मिली और वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

मैच की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही और 17वें मिनट में हर्ष पात्रा ने 30 गज की दूरी से गोल करके बढ़त दिलाई।

लेकिन, विपक्षी टीम 93वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए गोल कर मैच को पेनाल्टी शूटआउट में ले गई। शूटआउट में भारत को 2-4 से हार झेलनी पड़ी।

भारत के मुख्य कोच शुवेन्दु पांडा ने कहा, “हमने बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार की पीछे छोड़ दिया है। हमारा ध्यान अगले मैच पर केंद्रित है और हम नेपाल का सामना करने के लिए तैयार हैं।”

पांडा ने कहा, “हांलाकि, इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि हम फाइनल में नहीं हैं लेकिन लड़कों ने इस हार को स्वीकार किया है और वे आगामी मैच के लिए उत्सुक हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close