IANS

रैली ऑफ अरुणाचल के लिए गौरव तैयार

ईटानगर, 2 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के शीर्ष रैली चालक गौरव गिल रैली ऑफ अरुणाचल नाम से मशहूर एमआरएफ एफएमएससीआई आईएनआरसी-2018 के तीसरे राउंड की चुनौती के लिए तैयार हैं। इस सप्ताह के अंत में होने वाली इस रैली के माध्यम से गौरव आईएनआरसी के छठे खिताब के और करीब पहुंचना चाहेंगे।

टीम महेंद्रा एडवेंचर के चालक गौरव गिल ने बीते महीने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए दक्षिण डेयर रैली जीती थी। वह इस पूरे सीजन में शानदार फार्म में चल रहे हैं। गिल ने अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर इस रैली के बीते दो राउंड आसानी से अपने नाम किए थे। उम्मीद की जा रही है कि अपने विश्वासपात्र सहचालक मूसा शेरिफ के साथ मिलकर गिल अपनी रफ्तार और जाबांजी से अगले दो दिनों तक स्थानीय लोगों का मनोरंजन करेंगे।

गिल को हालांकि अपनी ही टीम के साथी अमित्राजीत घोष से सावधान रहना होगा, जो अपने सहचालक अश्विन नाइक के साथ उनके लिए खतरा हो सकते है। घोष अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं और काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। दक्षिण डेयर रैली के दौरान गाड़ी में खराबी के कारण वह खिताब की दौड़ से बाहर हो गए थे।

अरुर विक्रम राव (सहचालक सोमाया एजी) आईएनआरसी-3 कटेगरी में लीड कर रहे हैं। वह अरुणाचल की खूबसूरत वादियों में अपनी स्थिति जस की तस बनाए रखना चाहेंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close