हमेशा सीखता रहूंगा : श्यामक
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| शाहिद कपूर, वरुण धवन और सुशांत सिंह राजपूत को नृत्य सिखा चुके मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर का कहना है कि वह अब भी छात्र हैं और हमेशा सीखते रहेंगे। डावर ने एक ईमेल के माध्यम से आईएएनएस से कहा, “मैं हमेशा से एक छात्र हूं, हमेशा सीखता हूं। मैं नहीं मानता कि मुझे सबकुछ आता है और मैं सीखता, सीखता, सीखता रहूंगा। मैं इसी तरह काम करता हूं।”
कोरियोग्राफर ने पिछले सप्ताह अपने स्टूडियो में चार अंतर्राष्ट्रीय ‘सर्क डू सोलेइल’ कलाकारों से मुलाकात की, और उन्होंने उन्हें एक शो के लिए कुछ बॉलीवुड मूव्स सिखाए। इस शो का प्रीमियर 14 नवंबर को मुंबई में होगा।
डावर का कहना है कि यह जबरदस्त था।
उन्होंने कहा, “मैंने सर्क के कार्यक्रमों का हमेशा से मुरीद रहा हूं और नृत्य के विविध रूपों के मिश्रण को हमेशा प्रोत्साहित किया है। यदि भविष्य में उनके साथ काम करने का मौका मिला तो यह शानदार होगा।”
उनका यह भी मानना है कि बॉलीवुड ने बहुत प्रगति की है, क्योंकि यहां लोग पुराने और नए के लिए तैयार हैं और उन्हें नई चीजें देखने की खुशी है।