छग : मतदान चिन्ह दिखाने पर रायपुर के 2 मॉल में विशेष छूट
रायपुर, 2 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। रायपुर जिला प्रशासन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. की पहल पर मैग्नेटो मॉल और अंबुजा मॉल के संचालकों ने 20 और 21 नवंबर को मतदान चिन्ह दिखाने वालों को विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। डॉ. बसवराजु एस. ने यहां तेलीबांधा तालाब में आयोजित मतदान दीपोत्सव कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत को जिला प्रशासन की ओर से की गई इस पहल की जानकारी दी, जिसकी रावत ने सराहना की।
बसवराजु के अनुसार, मैग्नेटो मॉल स्थित बिग बाजार, फूड कोर्ट, केएफसी, मैकडोनाल्ड स्टोर्स में उंगली पर मतदान की स्याही दिखाने वाले व्यक्तियों को आकर्षक छूट दिए जाएंगे। इन लेागों के लिए 20 और 21 नवंबर को मॉल में पार्किं ग भी निशुल्क रहेगी।
इसी तरह अंबुजा मॉल में बिग बाजार, आईनॉक्स और फूडकोर्ट की ओर से मतदान चिन्ह दिखाने वाले को आकर्षक छूट दिया जाएगा।