कश्मीर में आतंकवादी ढेर, विरोध प्रदर्शन शुरू
श्रीनगर, 2 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराए जाने के बाद शुक्रवार को आतंकवादी के गृह नगर सोपोर में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को मारे गए आतंकवादी नसीर तेली की मौत की खबर सुनकर लोग पत्थरबाजी करने लगे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नसीर को 9 पैरा रेजीमेंट के जवानों ने सागीपोरा गांव में मार गिराया।
शुक्रवार को आतंकवादी की पहचान हो जाने के बाद क्षेत्र में लोगों ने स्वस्फूर्त कर रखा है। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने के आदेश दिए हैं।
प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दिया है। इलाके में सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नहीं उतरे हैं।