Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय
सपना टूटा : हाईकोर्ट ने रद्द की यूपी में 12460 प्राइमरी टीचरों की भर्ती
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में हुई 12460 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती पर हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। इससे यूपी सरकार को एक बड़ा झटका भी लगा है। ये सारी भर्तियां अखिलेश सरकार में हुई थी।
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में हुई धांधली को लेकर और भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियम में बदलाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने भर्ती हुए शिक्षकों की नियुक्ति पर पहले ही रोक लगा दी थी।
छात्रों का अरोप था कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई बार नियमों में बदलाव किए गए, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पूरी प्रक्रिया में धांधली की जा रही थी। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद 12460 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती पर पूरी तरह से रोक लग गई है।