Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

उत्तराखंड में गन्ने की हुई बंपर पैैदावार, चीनी मिलों के लौटे अच्छे दिन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

इस  बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि पेराई सत्र 2018-19 किच्छा, डोईवाला, बाजपुर, नादेही चीनी मिलों में नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। इस वर्ष किच्छा चीनी मिल में 45 लाख कुंतल, डोईवाला चीनी मिल में 32 लाख कुंतल, बाजपुर में 35 लाख कुंतल व नादेही चीनी मिल में 30 लाख कुंतल गन्ने के उपलब्धता रही।

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग  के अनुसार उत्तराखंड में अभी तक निविदा के माध्यम से 1,50,789 कुंतल शीरे का विक्रय किया जा चुका है और 10,834.70 कुंतल शीरे का उठान जारी है। चीनी मिल बाजपुर में 22 मेगावाॅट  और  चीनी मिल नादेही में 16 मेगावाॅट सह विद्युत परियोजना स्थापित करने और चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किए जाने के यूजेवीएनएल से अनुबन्ध किया गया है।

बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव सैन्थिल पाडियन सहित गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close