Main Slideप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव का भाजपा ने खटखटाया दरवाजा, तीन राज्यों के उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट हुई जारी

मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कई उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। टिकट अधिकतर मंत्रियों को दिया गया है, वहीं चार मंत्रियों के टिकट काटे भी हैं जिनमें 25 विधायक भी शामिल हैं। भाजपा ने मध्यप्रदेश के लिए 177 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
Image result for विधानसभा चुनाव bjp list declaredइस बार भाजपा में तीन में दो सांसदों और भाजपा में आए तीन निर्दलिए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने क्षेत्र बुधनी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

अधिकतर मंत्रियों को मिला टिकट- भूपेन्द्र सिंह (खुरई), नरोत्तम मिश्रा (दतिया), यशोधरा राजे सिंधिया (शिवपुरी), गोपाल भार्गव (लहरी), राजेन्द्र शुक्ल (रीवा), संजय पाठक (विजयराघगढ़), विश्वास सारंग (नरेला), उमाशंकर गुप्ता (भोपाल दक्षिण पश्चिम), गौरीशंकर बिसेन (बालाघाट), पारस जैन (उज्जैन उत्तर), सुरेंद्र पटवा (भोजपुर), रामलाल (सिलवानी), दीपक जोशी (हाटपिपल्या)।

विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की सूची-

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close