हाईकोर्ट में हंगामा : Court में जज के सामने हुई भिड़ंत, मचा हाहाकार
दिल्ली हाईकोर्ट में CBI मामले को लेकर जज के सामने भिड़े दो वकील
न्यायालय में विवाद सुलझाते-सुलझाते दो वकील आपस में ही भिड़ गए। जी हां दोनों वकील जज के सामने मामले की सुनवाई में बहस कर रहे थे, जिसके चलते दोनों में भिंड़त हो गई। दोनों एक-दूसरे का का विरोध कुछ इस कदर कर रहे थे कि वहां हंगामा हो गया।
यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय का है, जहां CBI का मुकदमा चल रहा था तो मामले की पैरवी कर रहे दो वकील भिड़ गए। अतिरिक्त महाधिवक्ता विक्रमजीत बनर्जी और के.राघवाचार्युलु अदालत में एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार में सुनवाई के दौरान एक-दूसरे पर बरस गए।
मामले में बनर्जी का कहना है कि वे CBI का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें ‘सक्षम अधिकारी’ से निर्देश मिले हैं वहीं राघवाचार्युलु का कहना है कि उन्हें जांच एजेंसी द्वारा मामले में विशेष लोक अभियोजक के तौर पर नियुक्त किया गया है। ऐसा कहते हुए दोनों वकीलों में जमकर विवाद हुआ।