खुशखबरी! अब Whatsapp के स्टेटस में दिखेगा Advertisement
विश्व की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप Whatsapp अब अपने स्टेटस में Advertisement की सुविधा उपलब्ध कराएगा
विश्व की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप Whatsapp पर सभी को बहुत ही जल्द विज्ञापन नजर आएगा। पूरी दुनिया में लगभग 1.5 अरब यूजर्स वाली इस एप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं आ रहा है। इससे यूजर्स काफी खुश भी होंगे।
Whatsapp के उपाध्यक्ष क्रिस डेनियल्स ने कहा, ‘‘जहां तक व्हाट्सएप के मौद्रिकरण की बात है, हमने पहले ही घोषणा की थी कि हम ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापन दिखाने जा रहे हैं तो यह एप के मौद्रिकरण की शुरुआती योजना है। साथ ही यह कारोबारों के लिए व्हाट्सएप पर मौजूद लोगों तक पहुंचने का एक बेहतरीन अवसर है।’’
डेनियल्स ने इस बारे में कोई निश्चित समय सीमा की जानकारी नहीं दी| रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कंपनी अपने ‘स्टेटस’ फीचर में विज्ञापनदाताओं को विज्ञापन देने की अनुमति दे सकती है। व्हाट्सएप के स्टेटस फीचर में उपभोक्ता को संदेश, फोटो, छोटे वीडियो साझा करने की सुविधा मिलती है, जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद हट जाता है।