ट्रेड फेयर में जीएसटी के मुद्दों के लिए होगा सहायता केंद्र
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने गुरुवार को बताया कि इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) में विदेशी कंपनी समेत दिल्ली से बाहर पंजीकृत देसी कंपनियों को उनकी जीएसटी संबंधी बाध्यताओं को पूरा करने में मदद के लिए सहायता केंद्र बनाए जाएंगे। जीएसटीएन ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि प्रगति मैदान में 14 नवंबर से लगने वाले ट्रेड फेयर में देश-विदेश की कई कंपनियां आने वाली हैं।
इनमें से अधिकांश कारोबारी या तो अनिवासी करदाता की श्रेणी (विदेशी कंपनियां जो भारत में कहीं भी पंजीकृत नहीं हैं।) या अनौपचारिक करदाता (दिल्ली से बाहर पंजीकृत) हैं।
जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार ने कहा, “हम आईआईटीएफ-2018 में शामिल होने के लिए दिल्ली आनेवाले सभी विदेशी कारोबारियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनको जीएसटी के संबंध में सभी प्रकार की तकनीकी व प्रक्रियात्मक सहायता प्रदान की जाएगी। किसी भी करदाता को व्यावहारिक मदद करने के लिए हमारा सहायता केंद्र मेला स्थल में मौजूदा रहेगा।”
हालांकि उन्होंने दिल्ली के बाहर से आने वाली सभी कंपनियों को यहां आने का इंतजार नहीं करने, बल्कि आने से पहले ही जीएसटी पोर्टल पर खुद को शीघ्र पंजीकृत करने की सलाह दी है, ताकि उनको आखिर में कोई विलंब न हो जिससे ट्रेड फेयर के अवसर से वे वंचित रह जाएं।