वोल्वो कार्स इंडिया की बिक्री 40 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता वोल्वो कार्स इंडिया ने इस साल जनवरी से अक्टूबर तक की बिक्री में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 2194 वाहनों की रही, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान एक्ससी 60 और नई एक्ससी 40 का रहा। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वोल्वो कार्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि साल 2017 में कंपनी ने कुल 2029 कारों की बिक्री की थी, जबकि इस साल अक्टूबर में ही कंपनी ने इस आंकड़े को पार कर लिया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने कहा, “हम 2018 के अब तक के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। एक्ससी 40 को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया है और इसकी सफलता ब्रांड के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे एंट्री लेवल लक्जरी खंड में हमारी स्वीकार्यता बढ़ी है। साथ ही बिक्री में हुई बढ़ोतरी में नेटवर्क विस्तार का भी योगदान है और हमें उम्मीद है कि बिक्री में तेजी आगे भी जारी रहेगी।”