मुंबई आतंकी हमले के शहीदों की याद में द ट्रिब्यूट रन
मुम्बई, 1 नवंबर (आईएएनएस)| आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने द सी हाक्स फाउंडेशन के साथ मिलकर मुम्बई में 26 नवम्बर 2011 को हुए आतंकवादी हमले के 10 साल पूरे होने के अवसर पर इस हमले में मारे गए लोगों, शहीद हुए पुलिस और विशेष सैन्य दस्ते के जवानों तथा इस हमले को झेलने वाले मुम्बईवासियों के सम्मान में द ट्रिब्यूट रन के आयोजन का फैसला किया है। ट्रिब्यूट रन का आयोजन 25 नवम्बर को होगा। इसे वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब आफ इंडिया (एनएससीआई) से हरी झंडी दिखाई जाएगी।
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य विपणन अधिकारी कार्तिक रमन ने कहा, “26/11 के आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर हम लोगों से आग्रह करना चाहेंगे कि वे उन लोगों का साथ देने के लिए द ट्रिब्यूट रन में हिस्सा लें, जो मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े थे। हमें उस घटना को याद रखते हुए मजबूत और सतर्क बने रहना होगा। द ट्रिब्यूट रन इसी मुहिम का एक हिस्सा है।”
द ट्रिब्यूट रन मुंबई के कई खास इलाकों से होकर गुजरेगी। इसके तहत 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की रेस का आयोजन होगा। हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण फीस 800 रुपये है जबकि बाकी की दो श्रेणियों के लिए क्रमश: 600 तथा 400 रुपये है।
सेना, अर्धसैनिक पुलिस बलों, कोस्ट गार्ड, मुम्बई पुलिस, मुम्बई फायर सर्विस और मुम्बई ट्रैफिक पुलिस के जवानों और उनके परिजनों के लिए मुफ्त पंजीकरण होगा। दिव्यांगों के लिए पंजीकरण राशि में छूट का प्रावधान है।
द ट्रिब्यूट रन के लिए पंजीकरण इसके लिए विशेष तौर पर तैयार वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट दट्रिब्यूटरन डाट इन’ पर किया जा सकता है।