लॉट्स होलसेल ने दिल्ली में दूसरा स्टोर खोला
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| लॉट्स होलसेल सॉल्यूशंस ने दिल्ली-एनसीआर में अपने कारोबार का विस्तार करते हुए बुधवार को पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन परिसर में अपना स्टोर खोला। दिल्ली में खुले इस दूसरे स्टोर के जरिये 45,000 से अधिक रजिस्टर्ड बिजनेस ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इनमें होटल, रेस्तरां और केटर्स (होरेका), किराना स्टोर, कॉपोर्रेट, एमएसएमई एवं सरकारी एजेंसियों, शैक्षिक संस्थानों एवं अस्पतालों जैसे संस्थान शामिल हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने यहां लॉट्स होलसेल सॉल्यूशंस के स्टोर का उद्घाटन किया।
अमिताभ कांत ने इस मौके पर कहा, “मैं दिल्ली-एनसीआर में दूसरा स्टोर खोलने के लिए लॉट्स होलसेल सॉल्यूशंस को बधाई देता हूं। भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने व्यापार को आसान बनाने के लिए 1,300 कानूनी नियमों को वापस लिया। सरकार वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाकर कॉमर्स, डीआईपीपी एवं फूड प्रोसेसिंग मंत्रालयों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि बेहतर पैदावार के साथ किसानों की आय दोगुनी करके उन्हें राहत प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा, “लॉट्स होलसेल सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां भारत में कारोबार का विस्तार कर रही है, जो निवेश एवं कारोबार में भारत की ओपन-डोर पॉलिसी का प्रमाण है।”
थाइलैंड की सियाम मैक्रो पब्लिक कंपनी लिमिटेड (सियाम मैक्रो) की अनुषंगी लॉट्स होलसेल सॉल्यूशंस का दिल्ली में यह दूसरा स्टोर है। इससे पहले थाइलैंड की कंपनी ने पीतमपुरा स्थित नेताजी सुभाष पैलेस मेट्रो स्टेशन परिसर में अपना केंद्र खोला था।
कंपनी ने कहा कि नए केंद्र में 45,000 से अधिक रजिस्टर्ड बिजनेस ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिनमें होटल, रेस्टोरैंट और केटर्स (होरेका), किराना स्टोर, कॉपोर्रेट, एमएसएमई एवं सरकारी एजेंसियों, शैक्षिक संस्थानों एवं अस्पतालों जैसे संस्थान शामिल हैं।
अक्षरधाम मेट्रो परिसार में 53,000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र में फैला लॉट्स का यह स्टोर सभी सुविधाओं से लैस है। ग्राहकों की सहूलियत और मांग के अनुरूप यहां सभी जरूरियात की चीजें उपलब्ध कराई गई हैं। कंपनी ने कहा कि पंजीकृत सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पारदर्शी मूल्य, वर्ष भर प्रमोशन, उत्पादों की नियमित उपलब्धता, कस्टमाइज्ड डिलीवरी और क्रेडिट सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
लॉट्स होलसेल सॉल्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर, तनित शेरवानोंट ने कहा, “हम विक्ट्री के सिद्धांतों पर काम करते हैं और ग्राहकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हैं।”
उन्होंने कहा, “हमने 2018 की शुरुआत में दो होलसेल वितरण केंद्र खोलने का वायदा किया था। हमने अपना पहला स्टोर इस साल जुलाई में खोला और हमें खुशी है कि हम आज अक्षरधाम में अपना दूसरा स्टोर खोल रहे हैं। यह सुविधा पूर्वी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी।”
कंपनी ने बताया कि लॉट्स होलसेल सॉल्यूशंस की आगे और स्टोर खोलने की योजना है।
लॉट्स होलसेल सॉल्यशंस के स्टोर में फूड एवं बेवरेज, किचनवेयर, हाउसहोल्ड उपकरणों, होम डेकोर, फर्नीचर, बेडिंग, टेक्सटाईल्स, स्टेशनरी एवं ऑफिस सप्लाई, इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य उत्पाद उपलब्ध है।