‘ग्रामीण बच्चों में आत्मविश्वास जगाना जरूरी’
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रद्युत वोलेटी और सुपर बाइकर रोशनी मिस्बाह का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में ज्यादा से ज्यादा पदक प्राप्त करते हैं इसलिए इनकी शिक्षा पर ध्यान देना और सपनों को पूरा करने का हौसला सिखाया जाना जरूरी है। यह पूछे जाने पर कि ग्रामीण भारत को आत्म कौशल बनाने के लिए शिक्षित करना कितना महत्वपूर्ण है?
इस पर मिस्बाह ने आईएएनएस से कहा, “ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भारत के हर बच्चे को शिक्षित करना समान रूप से ही महत्वपूर्ण है। जहां शहरी क्षेत्रों में लोगों के सामने प्रतिभा दिखाना तुलनात्मक रूप से आसान है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा को बढ़ावा देना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।”
उन्होंने कहा, “इसलिए, ग्रामीण बच्चों में आत्मविश्वास जगाना और उनके सपनों को पूरा करना सिखाया जाना चाहिए। परिवारों के लिए भी जरूरी है कि वे उनके सपनों को पूरा करें और उनकी इच्छाओं का समर्थन करें।”