अमेरिकी सहयोगियों ने सीरिया में आईएस के खिलाफ अभियान ‘फिलहाल’ रोका
वाशिंगटन, 1 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) ने तुर्की सेनाओं के साथ संघर्ष के बाद आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अपने अभियान को अस्थाई रूप से रोकने की घोषणा की है। यह जानकारी अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने दी है। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएस के खिलाफ लड़ रहे अमेरिका नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीरिया में यूफ्रेट्स नदी के पूर्व में आईएस के अंतिम गढ़ से उसे खदेड़ने के लिए हालिया सप्ताहों में हवाई हमले और बमबारी की है।
एसडीएफ ने एक बयान में कहा, “उत्तर में तुर्की और दक्षिण में आईएस ने हमारे सैनिकों के खिलाफ हमले कर हमें अपने वर्तमान अभियान को अस्थाई रूप से आईएसआईएस के आखिरी गढ़ में आगे बढ़ने से रोक दिया है।”
बयान के अनुसार, “हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सीरिया के सुरक्षित क्षेत्रों में तुर्की की भड़काऊ कार्रवाइयों की निंदा करने का आग्रह करते हैं और हम अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के अपने सहयोगियों से स्पष्ट दृष्टिकोण दिखाने और इस क्षेत्र पर तुर्की के हमलों को रोकने की मांग करते हैं।”