IANS

नए सत्र में 47 चीनी मिलें चालू, अक्टूबर में 1.5 लाख टन उत्पादन

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे ने गुरुवार को बताया कि नए सीजन में 47 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है और सीजन के पहले महीने में देश में 1.5 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। भारत में नया चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष एक अक्टूबर से शुरू होता है और 30 सितंबर को समाप्त होता है।

प्रकाश नाइकनवरे ने टेलीफोन पर आईएएनएस को बताया कि चालू गन्ना पेराई सत्र 2018-19 अक्टूबर-सितंबर में 47 चीनी मिलों में उत्पादन शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया, “महाराष्ट्र में 15 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है, जबकि गुजरात की 10 चीनी मिलों में नए सीजन में उत्पादन का काम चालू है। तमिलनाडु की 10 और कर्नाटक की 12 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हो चुकी है।”

चालू सत्र में 31 अक्टूबर तक 18 लाख टन गन्ने की पेराई हो चुकी है, जिससे चीनी का कुल उत्पादन 1.5 लाख टन हुआ है।

नाइकनवरे ने बताया कि अब तक 8.32 लाख टन चीनी निर्यात के सौदे हो चुके हैं।
 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close