मोदी ने 5 राज्यों के स्थापना दिवस पर बधाई दी
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक और केरल को स्थापना दिवस पर बधाई दी। देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य मध्य प्रदेश को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में बीते 15 वर्षो में अद्भुत विकास हुआ है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश देश का दिल है और यह हमेसा से देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाता है।”
मोदी ने केरल पिरवी के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंन ेराज्य के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की है।
मोदी ने कहा, “केरल पिरवी की शुभकामनाएं। केरल की संस्कृति अद्भुत है और इस राज्य ने हमेशा मानव सशक्तीकरण पर जोर दिया है। यहां के लोगों ने भारतवासियों में बहुत गर्व भरा है। भगवान आने वाले समय में उनकी सभी आकांक्षाओं को पूरा करे।”
मोदी ने हरियाणा को साहस, परिश्रम और समर्पण का राज्य बताते हुए कहा, “हरियाणा की भूमि ने भारत को किसान और सैनिक दिए।”
मोदी ने छत्तीसगढ़ की कल्पना और निर्माण के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रेय देते हुए कहा, “समय के साथ छत्तीसगढ़ विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में विकसित हुआ है।”
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों को उज्जवल बताते हुए कहा कि इस राज्य के लोगों ने खुद को विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किया है।
मोदी ने कहा, “कर्नाटक राज्योत्सव के विशेष अवसर पर कर्नाटक की मेरी बहनों और भाइयों को नमस्कार। मैं राज्य के लोगों की खुशी और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।”