IANS

बैडमिंटन : रितुपर्णा जीतीं, बाकी भारतीय बाहर

मकाउ, 1 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रितुपर्णा दास ने आसान जीत के साथ मकाउ ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि बाकी भारतीय खिलाड़ी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए । 22 वर्षीय रितुपर्णा ने महिला एकल के मुकाबले में ताइपे की चियांग यिंग ली को 24 मिनट में 21-13, 21-7 से मात दी । उन्होंने अब ली के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 का कर लिया है ।

पोलैंड में खिताब अपने नाम करने वाली रितुपर्णा का अगले दौर में पांचवीं सीड चीन की हान यूई से मुकाबला होगा ।

रितुपर्णा के अलावा बाकी भारतीयों को शिकस्त का सामना करना पडा ।

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरूसाइदत्त को पुरुष एकल के मुकाबले में थाइलैंड के तानोंगसाक एस ने एक घंटे चार मिनट में 13-21,21-14, 21-16 से मात दी।

पुरुष एकल के ही मैच में श्रेयांस जायसवाल को चीन के लु ग्वागझू ने 27 मिनट में 21-11, 21-6 से पराजित किया ।

इसी वर्ग में मिथुन मंजूनाथ को इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल खोलिक के हाथों 34 मिनट में 12-21, 15-21 से हार का सामना करना पड।

महिला एकल में साइउत्तेजिता राव को दूसरी सीड जापान की मिनात्सू मितानी ने 21-12, 16-8 से हराया। राव रिटयर्ड हर्ट हो गई और मितानी को अगले दौर में जाने का मौका मिल गया।

पुरुष युगल में भारत के तरूण कोना और मलेशिया के लिम खिम वाह की जोड़ी को नंबर वन सीड ताइपे की चेल हुंग लिंग और वांग चि लिन की जोडी ने 22 मिनट में 21-12, 21-15 से हराया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close