IANS
अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर 15,000 जवानों की तैनाती होगी : ट्रंप
वाशिंगटन, 1 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मध्य अमेरिकी प्रवासियों के काफिले को रोकने के लिए वाशिंगटन अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर 15,000 सैनिकों की तैनाती हो सकती है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि सीमा पर 10 से 15,000 तक सैनिकों को तैनात किया जाएगा।
यह बयान इस सप्ताह की शुरुआत में पेंटागन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर लगभग 5,200 जवानों को भेजा जाएगा ताकि वहां कानूनी प्रक्रियाओं में मदद की जाएगी।
मौजूदा समय में नेशनल गार्ड के 2,100 सदस्य सीमा पर तैनात हैं।
ट्रंप ने कहा, “हम तैयार होने जा रहे हैं। वे (प्रवासी) हमारे देश में नहीं आ रहे।”