हेयर ने नए क्वांटम डॉट 4के एलईडी टीवी की रेंज उतारी
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| होम अप्लाएंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली प्रमुख वैश्विक कंपनी हेयर ने बुधवार को भारतीय बाजार में क्वांटम डॉट 4के स्लिम एलईडी और क्वांटम डॉट 4के कव्र्ड एलईडी टीवीज की नई रेंज लांच की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई सीरीज को श्रेणी में सबसे बढ़िया टीवी देखने का अनुभव मुहैया कराने के लिए डिजायन किया गया है तथा इनमें स्मार्ट टीवी के सभी फीचर्स हैं, जो एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं।
कंपनी ने कहा कि ये स्मार्ट टीवीज एचडीआर के साथ नवीनतम क्वांटम डॉट डिस्प्ले प्रौद्योगिकी से लैस हैं, जो सही रंग प्रदर्शित करते हैं और अधिक चमकीले और स्पष्ट डिस्प्ले प्रदान करते हैं।
बयान में कहा गया कि नए हेयर एक्स7000क्यूयूए क्वांटम डॉट 4के स्लिम एलईडी टीवीज 165 सेंटीमीटर (65 इंच) और 140 सेंटीमीटर (55 इंच) आकार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 2,69,990 रुपये और 2,19,990 रुपये रखी गई है।
वहीं, नए हेयर क्यू9800क्यूयूएजी क्वांटम डॉट 4के कव्र्ड एलईडी टीवीज 165 सेंटीमीटर (65 इंच) और 140 सेंटीमीटर (55 इंच) आकार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 2,59,990 रुपये और 2,09,990 रुपये रखी गई है।
हेयर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, “हम लगातार वैसे समाधान बनाने के लिए नवोन्मेष करते हैं, जो हमारे ग्राहकों की बदलती जीवनशैली और उनकी विशिष्ट जरूरतों से मेल खाए। हेयर क्वांटम डॉट डेलीविजन्स के साथ हम सबसे बेहतर पिक्चर क्वालिटी वाले प्रीमियम एलईडी टीवी की रेंज पेश कर रहे हैं, जो भारत के वास्तविक रंगों को जीवन्त करेगा।”