Main Slideतकनीकीव्यापार
दिवाली पर Jio अपने ग्राहकों को दे रहा है 10 GB डाटा, आज ही download करें ये शानदार पैक
कम समय में भारत की सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी बनने वाली jio ने अपने ग्राहकों को दिवाली पर एक शानदार ऑफर दिया है।पिछले महीने ही टेलीकॉम सेक्टर में दूसरा साल पूरा करने पर jio दिवाली पर अपना जियो सेलिब्रेशन पैक लेकर आई है। इस पैक में Jio अपने यूजर्स को 10 जीबी डाटा दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Jio अपने यूजर्स को ये 10 जीबी डाटा रोज़ाना दो – दो जीबी करके देगी। इस तरह पांच दिनों तक यह डाटा यूजर्स को मिलेगा।
आप अब ये भी चेक कर सकते हैं कि आपको एक्स्ट्रा डाटा मिला है या फिर नहीं। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से आपको माई जियो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जियो के नंबर से लॉग इन करके आपको माई प्लान्स ऑप्शन में जाना होगा। फिर यहां पर आपको अगर एक्स्ट्रा डाटा मिला होगा, तो वो जानकारी आपको मिल जाएगी।