फेसबुक का राजस्व 13.5 अरब डॉलर
सैन फ्रांसिस्को, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| फेसबुक ने 30 सितंबर को खत्म हुई तीसरी तिमाही में 13.5 अरब डॉलर राजस्व दर्ज किया है, जबकि कंपनी की आय 5.1 अरब डॉलर (1.76 डॉलर प्रति शेयर) रही। कंपनी ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके सक्रिय मासिक यूजर्स (एमएयू) की संख्या साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2.27 अरब हो चुकी है, जबकि उसके दैनिक सक्रिय यूजर्स (डीएयूज) की संख्या में साल-दर-साल आधार पर नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 1.49 अरब हैं।
जहां तक क्षेत्रीय विज्ञापन में वृद्धि का सवाल है, एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक 38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, उसके बाद यूरोप और उत्तरी अमेरिका में क्रमश: 34 फीसदी और 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “हमारा समुदाय और कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और अब दो अरब ज्यादा लोग कम से कम हमारी एक सेवा का प्रयोग करते हैं।”
उन्होंने कहा, “हम निजी मैसेजिंग और स्टोरीज के लिए सबसे अच्छी सेवाओं का निर्माण करते हैं, आगे वीडियो और वाणिज्य में भी विशाल अवसर हैं।”