IANS

छत्तीसगढ़ के 18वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगी राज्यपाल

रायपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के 18वें स्थापना दिवस पर एक नवंबर की शाम सात बजे तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, समारोह के तहत रात आठ बजे के बाद आतिशबाजी होगी। शिल्पग्राम के अंतर्गत 34 स्टाल लगाए जाएंगे, जिनमें हस्तशिल्प और माटीकला बोर्ड के शिल्पकारों की ओर से अपने-अपने स्टालों में कलाकृतियों के निर्माण का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।

राज्योत्सव का समापन तीन नवंबर को शाम 7.30 बजे होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोक आयुक्त न्यायमूर्ति टी.पी. शर्मा होंगे।

मुख्य सचिव अजय सिंह ने मंगलवार शाम ग्राम तूता स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में राज्योत्सव 2018 की तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन की तैयारी पूर्णता की ओर हैं।

उन्होंने सम्पूर्ण परिसर के अवलोकन के बाद आयोजन स्थल पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और तीन-दिवसीय सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभागवार सौंपी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की।

सिंह ने आयोजन स्थल पर आम जनता की सुविधा के लिए यातायात और पार्किं ग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, मुख्य मंच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच निर्माण, शिल्पग्राम निर्माण, सुरक्षा-व्यवस्था, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, आयोजन के दौरान जनता के लिए स्वच्छ पेयजल, प्राथमिक उपचार और अग्निशमन व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता का पालन करते हुए राज्योत्सव पर शासकीय विभागों की प्रदर्शनी आयोजित नहीं की जाएगी। केवल व्यापार मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ही राज्योत्सव में शामिल किया गया है।

राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close