अफगानिस्तान में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 20 की मौत
काबुल, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के फाराह प्रांत में बुधवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में क्षेत्र के उपकमांडर और स्थानीय नेता शामिल हैं। टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक, सेना के प्रवक्ता नूर उलहक खालिकी ने कहा कि दो हेलीकॉप्टर अनार दारा जिले के पहाड़ी इलाके में साथ उड़ रहे थे, जहां तालिबान सक्रिय है। हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी।
तालिबान के प्रवक्ता कारी मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि विद्रोही समूह ने एक सीधे हमले में हेलीकॉप्टर को मार गिराया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फाराह की प्रांतीय परिषद के सदस्य शह महमूद नायेमी ने कहा कि मृतकों में फाराह की प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरीद बख्तियार और पश्चिमी क्षेत्र के सेना के उपकमांडर शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर पहाड़ के एक भाग से टकरा गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांत के निर्वाचन आयोग प्रमुख की भी घटना में मौत हो गई है।
सेना के प्रवक्ता नजीबुल्लाह नजीबी ने कहा कि दुर्घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में 20 से ज्यादा लोग सवार थे और उन्हें लगता है कि उनमें से कोई भी नहीं बचा है।