IANS
हॉकी : नई दिल्ली में शुरू हुई एफआईएच कांग्रेस की बैठक
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के 46वें कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के लिए दुनियाभर के करीब 250 प्रतिनिधि नई दिल्ली पहुंचे। कांग्रेस एफआईएच की सर्वोच्च निकाय है और यह हर दो साल में बैठक करती है। इस दौरान वैश्विक स्तर पर हॉकी के विकास और संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।
कांग्रेस की बैठक तीन नवंबर से ललित होटल में शुरू होगी लेकिन उससे पहले 31 अक्टूबर को एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड और महाद्वीपीय संघ के सीईओ की बैठक होगी।
एफआईएच का पुरस्कार समारोह एक नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान खेल में अहम योगदान देने के लिए विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।