भरे मैदान में रोहित शर्मा ने दर्शकों को कही ये बड़ी बात, VIDEO देखकर बढ़ जाएगी इज्ज़त
मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दर्शकों से कहा राहित-रोहित नहीं बल्कि इंडिया-इंडिया चाहिए
भारतीय क्रिकेट टीम को होनहार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने एक इशारे से सभी भारतियों का दिल जीत लिया है। रोहित का कहना है कि उनके प्रदर्शन से राहित-रोहित नहीं बल्कि इंडिया-इंडिया सुनाई देना चाहिए। इनको ‘हिटमैन’ के नाम से भी नवाजा जाता है। वह खुद के प्रदर्शन को नहीं, बल्कि टीम के सामूहिक प्रयास को तरजीह देते हैं।
रोहित सिर्फ अपने प्रदर्शन से ही नहीं जनता के दिलों पर राज करते हैं बल्कि मैदान के बाहर भी विनम्र क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं। इतना ही नहीं जब वह क्रीज पर होते हैं, तो स्टेडियम में ‘रोहित-रोहित’ की गूंज आम बात है।
Respect 🙏 @ImRo45 pic.twitter.com/Mo00jNEbhQ
— Rohit Sharma FC (@BleedRohitism) October 30, 2018
मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जब दर्शकों ने ‘रोहित-रोहित’ करना शुरू किया तो उन्होंने शारों में प्रतिक्रिया जताते हुए कहा- ‘मेरे नाम के बदले ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाओ।’
प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर रोहित की एक छोटी क्लिप अपलोड की है। इस वीडियो में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे रोहित अपने नाम की गूंज सुनकर अपनी जर्सी के आगे लिखे ‘इंडिया’ की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।