‘StatueOfUnity’ के निर्माण में हुए खर्च के लिए पीएम मोदी को कोसने वाले पढ़ें ये खबर
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण में किसानों का रहा बड़ा योगदान, लोगों को मिलेगा रोजगार
बड़ी संख्या में मिलेगा रोजगार-
लगभग 182 मीटर की ऊंचाई वाली इस प्रतिमा पर सरकार ने 2989 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जाहिर सी बात है इस गगनचुंबी मुर्ति के रख रखाव में एक बड़े मैन पॉवर की जरुरत होगी। ऐसे में सरकार ने स्थानीय लोगों व इंजीनियरों को यह जिम्मेदारी दी है। इस कारण लोगों को मूर्ति निर्माण से रोजगार मिलने में मदद मिलेगी।
Valley Of Flowers से सुधरेगी पाटीदार किसानों और मालियों की जिंदगी –
Statue of Unity के पास करीब 250 एकड़ में फूलोें की घाटी बनाई गई है। इस घटी में 100 से ज्यादा फूलों के पौधे लगाए गए हैं। गुजरात में बड़ी संख्या में किसान (माली) फूलों की खेती करते हैं। इसके साथ-साथ तरह-तरह के फूलों के बीज तैयार करने में गुजरात के किसान माहिर हैं। ऐसे में यह फूलों की घाटी उन किसानों के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है। सरकार ने इस घाटी को सदा हरा-भरा ऱखने के लिए बड़ी संख्या में किसानों का सहयोग मांगा है। ऐसे में सरकार का यह प्रयास पाटीदार किसानों की जिंदगी में खुशी लाने में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।
पर्यटक स्थल बनने से राज्य की आर्थिकी में होगा सुधार –
Statue of Unity के निर्माण के कारण पर्यटक में सुधार आने वाले सरकारी अनुमान की माने तो, इस स्मारक के बनने के बाद यहां प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में पर्यटक आएंगे। अधिक से अधिक लोगों के आने से न केवल इस पर्यटक स्थल को वैश्विक पहचान मिलेगी बल्कि इसकी मदद से राज्य व देश की आर्थिकी में अच्छा सुधार होगा।