‘Statue Of Unity’ बनवाने में इन्होंने दिया सबसे बड़ा दान, पीएम मोदी ने भी किया धन्यवाद
बुधवार को पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति Statue Of Unity का अनावरण
आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां देश को दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘Statue Of Unity‘ समर्पित की। इस मूर्ती की ऊंचाई 182 मीटर की है, जो दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है।
इस विशाल मूर्ति के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ने खास तौर पर देश के किसानों को धन्यवाद दिया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमने इस अभियान में लोगों से मिट्टी भी मांगी थी, देश के शुभ काम में किसानों ने मिट्टी भी दी।”
इसके अलावा आज पीएम ‘Valley Of Flowers‘ यानि कि टेंट सिटी का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
मूर्ति के अनावरण के बाद पीएम ने कहा-
1.आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है।
2.आज वह पल है जो देश के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाता है, जिसे मिटा पाना मुश्किल है।
3.आजादी के इतने साल तक एक अधूरापन लेकर चल रहे थे, लेकिन आज भारत के वर्तमान ने सरदार के विराट व्यक्तित्व को उजागर करने का काम किया है।
4.आज जब धरती से लेकर आसमान तक सरदार साहब का अभिषेक हो रहा है, तो ये काम भविष्य के लिए प्रेरणा का आधार है।
5.ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे सरदार साहब की इस विशाल प्रतिमा को देश को समर्पित करने का अवसर मिला।
6.जब मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर इसकी कल्पना की थी, तो कभी अहसास नहीं था कि प्रधानमंत्री के तौर पर मुझे ये पुण्य काम करने का मौका मिलेगा।
7.इस काम में जो गुजरात की जनता ने मेरा साथ दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।
8.जिस मिट्टी में पला बढ़ा, जिनके बीच में मैं बढ़ा हुआ उन्होंने ने ही मुझे सम्मान पत्र दिया।
9.ये वैसा अहसास है जब कोई मां अपने बेटे की सिर पर हाथ रखती है।
10.हमने इस अभियान में लोगों से मिट्टी भी मांगी थी, देश के शुभ काम में किसानों ने मिट्टी भी दी।