पटना में 4 नवंबर को होगा निषाद आरक्षण महारैला : मुकेश सहनी
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| निषाद विकास संघ के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यहां सोमवार को पटना के ऐतिहाािसक गांधी मैदान में चार नवंबर को ‘निषाद आरक्षण महारैला’ करने की घोषणा करते हुए कहा, “आनेवाले लोकसभा चुनाव में जो निषादों को हक दिलाएगा, हम उसके साथ ही जाएंगे।” पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में सहनी ने कहा, “हमारा किसी से बैर नहीं है, मगर निषाद समाज की उपेक्षा हमें स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा, “संख्याबल के आधार पर हमें सत्ता में भागीदारी चाहिए, इसलिए जो निषाद समाज को चुनाव में उचित भागीदारी देगा, निषाद समाज उसके साथ खड़ा होगा।”
उन्होंने कहा कि निषाद समाज को एकजुट करने के लिए पिछले दिनों निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा बिहार के प्रत्येक जिलों निकाला गया, जिसे निषाद समाज का अपार जनसमर्थन मिला है।
सहनी ने कहा कि चार नवंबर को निषाद समाज के लाखों लोग इस रैली में भाग लेंगे।
‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा, “गांधी मैदान में निषाद आरक्षण महारैला के जरिए निषाद समाज शक्ति प्रदर्शन कर सभी राजनीतिक दलों को यह बताएगा कि हमारे वोट के बिना कोई भी नेता जीत नहीं सकता।”
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ गठबंधन की बात से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार द्वारा आरक्षण सहित सारी मांगें पूरी होने की स्थिति में ही गठबंधन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बैनर तले सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारा जाएगा।”
सहनी ने कहा कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने निषादों को आरक्षण देने का वादा किया था, मगर अब तक उन्होंने वादा पूरा नहीं किया है।