दिल्ली डॉयलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के नए प्रमुख नियुक्त
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| आईआईटी मद्रास और कोलंबिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र जास्मिन शाह को आम आदमी पार्टी(आप) सरकार को सलाह देने वाली संस्था दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन(डीडीसी)का प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह पद पिछले कई महीनों से खाली था। शाह को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली मंत्रिपरिषद की ओर से डीडीसी के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है।
अरविंद केजरीवाल डीडीसी के अध्यक्ष हैं।
यह पद आशीष खेतान द्वारा अप्रैल में छोड़ने के बाद से खाली था। उन्हें 2015 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, बाद में उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी थी।
शाह ने ट्वीट किया, “दिल्ली डॉयलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के वीसी के तौर पर नियुक्त होना सम्मान की बात है..दिल्ली सरकार की नीतियों का अनगिनत आम आदमियों की जिंदगी पर अधिकतम असर हो, इसके लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।”
डीडीसी स्वच्छ, हरित, सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाने के लिए दिल्ली सरकार और लोगों के बीच वार्ता की एक पहल है।