टेबल टेनिस : मिस्र जूनियर एवं कडेट ओपन में राजवीर और रीगन ने जीते पदक
काहिरा, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी राजवीर शाह और रीगन अल्बुकर्क ने यहां जारी मिस्र जूनियर एवं कडेट ओपन टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए। राजवीर ने मिनि कडेट ब्वॉयज वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं रीगन ने दो रजत पदक अपने नाम किए। उन्हें जूनियर ब्वॉयज टीम और एकल वर्ग में पदक हासिल हुए।
भारत के 13 वर्षीय खिलाड़ी राजवीर ने प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में मिस्र के दो खिलाड़ियों मोहम्मद अब्देलातीफ और मोहम्मद एलेसी को मात दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
राजवीर ने स्वीडन के खिलाड़ी एलियास स्जोग्रेन को सेमीफाइनल में 3-0 से हराकर फाइनल में महाराष्ट्र के खिलाड़ी बद्र मुस्तफा को 11-6, 11-6, 11-7 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता।
वहीं, महाराष्ट्र के खिलाड़ी रीगन ने स्वीडन के ऑस्कर डेनियल्सन के साथ मिलकर जूनियर ब्वॉयज टीम वर्ग में रजत पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में रूस के एलेक्जेंडर करासकोस्की तथा मिस्र के मार्वान नादेर, मोआमेन अशरफ की जोड़ी को 3-2 से हराया।
फाइनल में हालांकि, रीगन और ऑस्कर की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें मिस्र की तिकड़ी मारवान अब्दुलवहाब, अब्दुलरहमान देनदान और युसुफ अब्दुल अजीज की जोड़ी से 2-3 से हार मिली। ऐसे में दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
जूनियर ब्वॉयज एकल वर्ग में भी रीगन को रजत पदक हासिल हुआ। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानिया के आंद्रेई राडु मिरोन को और क्वार्टर फाइनल मे अब्दुलरहमान देनदान को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके बाद, रीगन ने मेजबान देश के मरवान अब्दुलवाहब को सेमीफाइनल में 11-7, 14-12, 7-11, 11-3, 14-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, फाइनल में उन्हें चीन के शिशियान डिंग के खिलाफ हार का सामना कर स्वर्ण पदक से हाथ धोना पड़ा। उन्हें रजत पदक हासिल हुआ।
रीगन को चीन के डिंग शिजियान ने जूनियर व्बॉयज एकल वर्ग के फाइनल में 11-8, 10-12, 13-11, 11-9, 13-11 से मात दी।