IANS

उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण पहुंच के भीतर : अमेरिका

सियोल, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यहां कहा कि उत्तर कोरिया का पूर्ण और सत्यापन योग्य परमाणु निरस्त्रीकरण पहुंच के भीतर है। समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बीगन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से विश्वास व्यक्त किया कि प्योंगयांग दो पक्षों के बीच मुद्दे पर चल रहे गतिरोध के बावजूद अपने परमाणु हथियार त्याग देगा।

दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधि ली डो-हून के साथ एक बैठक में बीगन ने कहा, “हमारा यहां एक साझा लक्ष्य है, जो कोरियाई प्रायद्वीप पर 70 वर्षो के युद्ध और युद्धस्थिति पर अंकुश लगाने जा रहा है। और हमारे लिए यह पहली जरूरत है कि उत्तर कोरिया के पूर्ण और सत्यापित परमाणु निरस्त्रीकरण को हासिल करने के लिए अंतिम बिंदु को हासिल करें।”

उन्होंने कहा, “मैं निश्चित तौर पर आश्वस्त हूं कि यह हमारी पहुंच के भीतर है।”

ली ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध जारी रखने की जरूरत पर दो देशों के बीच सार्वजनिक रूप से उभरे मतभेदों के बाद प्योंगयांग के साथ करीबी सहयोग बरकरार रखने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया की जरूरत को रेखांकित किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close