AyodhyaRamMandir : राम मंदिर निर्माण का 65 फीसदी काम पूरा, अब सिर्फ फैसले की है देरी!
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि को बांटने वाले वर्ष 2010 के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। ये तो देखना वाली बात है कि सुनवाई में क्या होगा। लेकिन आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर को बनाने के लिए पत्थर तराशने का काम वर्ष 1990 से लगातार जारी है।
विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक मंदिर निर्माण के लिए साठ से 65 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। पूरे मंदिर में करीब एक लाख 75 हज़ार घन फुट पत्थर का लगना है। पत्थरों का आना जारी है।
इससे पहले अदालत ने 27 सितंबर को कहा था कि भूमि विवाद पर दीवानी वाद की सुनवाई तीन न्यायाधीशों की पीठ 29 अक्टूबर को करेगी। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने 30 सितंबर, 2010 को 2:1 के बहुमत वाले फैसले में कहा था कि 2.77 एकड़ जमीन को तीनों पक्षों- सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला में बराबर-बराबर बांट दिया जाए।