झारखंड में बाल श्रम उन्मूलन के लिए सरकार के साथ आए सत्यार्थी
रांची, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (केएससीएफ) ने झारखंड में बाल मजदूरी के उन्मूलन के लिए रविवार को प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के साथ हाथ मिलाया।
केएससीएफ द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम (बीएमजी) पहल बाल हितैषी वातावरण पैदा करने की दिशा में उठाए गए कदमों में से एक है।
एनसीपीसीआर की चेयरपर्सन प्रियंका कानूनगो ने झारखंड और बिहार के अभ्रक खान क्षेत्र में बाल-श्रम पर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें खनन कार्य में बच्चों के शामिल होने के कारण जनजातीय समुदायों की दशा औैर बच्चों के शिक्षा से वंचित रहने पर प्रकाश डाला गया है।
नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने एक बयान में कहा, “हमने झारखंड में 126 गांवों को बाल-श्रम से मुक्त करवाया है लेकिन हमारा मानना है कि करीब 500 गांवों में अब भी हजारों बच्चे खतरे में हैं जहां खानों से अभ्रक संग्रह किया जाता है।”