श्रीलंका : विक्रमसिंघे के विशेषाधिकारों की रक्षा करने का आग्रह
कोलंबो, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| श्रीलंका में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच संसद अध्यक्ष कारु जयसूर्या ने रविवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के विशेषाधिकारों की रक्षा करने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति को लिखे पत्र में जयसूर्या ने कहा, “मेरा मानना है कि सभी सांसदों के अधिकारों और विशेषाधिकारों की रक्षा करना मेरा पहला कर्तव्य है, खासतौर से जब देश में गंभीर राजनीतिक और संवैधानिक संकट पैदा हो गया है।”
कोलंबो पेज के अनुसार, जयसूर्या ने कहा है, “मुझे रानिल विक्रमसिंघे के अधिकारों और विशेषाधिकारों की तब तक रक्षा करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है, जब तक किसी अन्य व्यक्ति को संसद का विश्वास हासिल नहीं हो जाता है।”
विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद सिरिसेना द्वारा शुक्रवार को उनके पूर्ववर्ती महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त करने पर यह पत्र सामने आया है।
राष्ट्रपति ने विक्रमसिंघे को लिखे पत्र में कहा है सिरिसेना की अगुवाई वाले पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) के राष्ट्रीय गठबंधन सरकार से अलग हो जाने के बाद उनको पद से हटाया दिया गया है।
सिरिसेना ने शनिवार को 16 नवंबर तक के लिए संसद को स्थगित कर दिया।