IANS

बीएसईएस की रूफटॉप सोलर परियोजना का दूसरा चरण शुरू

 नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस की रूफटॉप सोलर परियोजना के दूसरे चरण का आगाज किया।

  बीएसईएस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि द्वारका में प्रथम चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण में शंकर बस्ती क्षेत्र को शामिल किया जााएगा। कंपनी ने प्रथम चरण की शुरुआत द्वारका में की थी, जहां 100 हाउसिंग सोसायटी और अपार्टमेंट परिसरों को शामिल किया गया है।

कंपनी ने कहा, “शंकर बस्ती इलाके में कई कॉलोनियां हैं, जहां रूफटॉप सोलर पॉवर की काफी संभावना है, जोकि करीब 15 एमडब्ल्यूपी (मेगावाट पीक) हो सकती है। बीआरपीएल का इलाके से 2019-20 तक रूफटॉप से खपत के बाद बची हुई यानी निवल बिजली बचत करीब पांच एमडब्ल्यूपी करने का लक्ष्य है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close