आस्ट्रेलिया की फुटबाल लीग में वीएआर पर विवाद
सिडनी, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया की फुटबाल लीग में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) के इस्तेमाल के कारण बड़े विवाद में फंस गई।
लीग में खेले गए एक मैच के दौरान वीएआर एक इस्तेमाल बाद अपना गुस्सा जाहिर करने वाले कोचों को मैदान से वापस भेज दिया गया और इस फैसले से कई प्रशंसक भी नाराज हुए।
‘नाइन्स वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी एफसी और वेस्टर्न सिडनी वंडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान यह विवाद खड़ा हुआ।
इस मैच में सिडनी ने वेस्टर्न क्लब को 2-0 से मात दी थी। न्यू साउथ वेल्स में शनिवार देर रात खेले गए इस मैच में हारने वाली टीम की ओर से दागे गए गोल की वेद्यता के लिए वीएआर का इस्तेमाल किया गया।
वेस्टर्न क्लब के कोच मार्कस बाबेल ने वीएआर की ओर से गोल को नकारे जाने का विरोध किया और इस कारण उन्हें मैदान से वापस भेज दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले के कारण कई प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ांस निकाली।
उल्लेखनीय है कि मैदान पर मौजूद रेफरियों द्वारा फैसला लेने में असमर्थता के कारण अंतिम फैसले के लिए वीएआर का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रणाली के तहत बेहद करीबी से घटना का आंकलन किया जाता है और उसके बाद वीडियो रेफरी द्वारा फैसला सुनाया जाता है।