IANS

पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट जारी

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार 11वें दिन गिरावट जारी रही जबकि डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन कटौती दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक दिन पहले के मुकाबले रविवार को 40 पैसे घटकर 80.05 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल का भाव 33 पैसे घटकर 74.05 रुपये प्रति लीटर हो गया।

कोलकाता में पेट्रोल का दाम एक दिन पहले के मुकाबले 39 पैसे घटकर 81.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 33 पैसे घटकर 75.90 रुपये प्रति लीटर हो गया।

मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 39 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 85.54 रुपये लीटर हो गया। और डीजल का भाव 35 पैसे घटकर 77.61 रुपये लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 42 पैसे घटकर 83.18 रुपये लीटर हो गई और डीजल 35 पैसे की कमी के साथ 78.29 रुपये लीटर बिकने लगा।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आईसीई पर बेंट क्रूड का दाम इस महीने की शुरुआत में चार साल के ऊंचे स्तर पर चला गया था जिसके बाद दाम में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है।

इस सप्ताह आईसीई पर बेंट क्रूड का दिसंबर सौदा पिछले सत्र के मुकाबले एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 77.68 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close