IANS

गुरुग्राम में अमोर कन्वेंशन एंड रिसोटर्स ने कई एवेन्यू लांच किए

गुरुग्राम, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिलकश नजारों के बीच जानदार इंप्रेशन और खूबसूरत और शानदार विलासिता मुहैया हुए अमोर ने बिजनेस मीटिंग्स और सेलिब्रेशन के लिए सोहना रोड के वाटिका चौक पर यहां कन्वेंशन और रिसोर्ट जैसे कई एवेन्यू लांच किए। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी और बताया कि अमोर विलासितापूर्ण मेजबानी और शाही ट्रीटमेंट की फिर से परिभाषा गढ़ने में पथप्रदर्शक और मार्गदर्शक रहा है। बिजनेस मीटिंग्स और सेलिब्रेशन के लिए यह गुड़गांव में स्थित उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन रिसोर्ट है।

बयान में कहा गया कि अमोर ने मेहमानों की मेजबानी, मनोरंजन करने और उन्हें रिझाने के लिए 7 शानदार अनुभवों का एक कलेक्शन भी पेश किया। चाहे खाने की बात करें या कॉकटेल की, या रिसोर्ट की, हरे भरे लॉन की बात करें या बैंक्वेंट या ग्राउंड्स या पूल एरिया की या खूबसूरत इनडोर की, अमोर ने मेजबानी के आकर्षण और शानदार वल्र्ड क्लास लग्जरी को फिर से पारिभाषित किया है।

अमोर कन्वेंशंस एंड रिसोर्ट के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने कहा, “अमोर कुदरत की खूबसूरत बारीकियों और मनमोहक और ग्लैमरस इनडोर आटर्स का जश्न मानाता है। यहां आकर कोई भी व्यक्ति स्वर्गिक आनंद का अनुभव कर सकता है। यह केवल एक वेन्यू ही नहीं है। यह एक शानदार अवसर है। जहां आकर मेहमान भरपूर आनंद उठा सकते हैं और जादुई अनुभव ले सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि अमोर सृष्टि के निर्माण में शामिल सात तत्वों, धरती, आग, पानी, हवा, लकड़ी, धातु और वातावरण से आभिजात्य वर्ग के एक खूबसूरत संसार की रचना करता है। अमोर कन्वेंशन एंड रिसोर्ट कायेनी की पेशकश करती है, जो खूबसूरती से डिजाइन किया कुक हाउस है। इसके अलावा टिएरा अर्थ बैंक्वेट है। समकालीन स्टाइल के इनडोर वेन्यू को ग्लिट्ज नाम दिया गया है।

गुप्ता ने कहा कि आउटडोर इवेंट्स के लिए यहां हवा से भरपूर हरे-भरे लॉन भी है, जिन्हें आरिया का नाम दिया गया है। लॉन और ग्राउंड को ऑरा का नाम दिया गया है। यह लक्जरी रिसोर्ट विश्व स्तरीय अनुभव के साथ कस्टमर्स के लिए यादगार सफर का आधार बनाता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close