अमेरिकी रक्षा सचिव मैटिस ने खशोगी की हत्या की निंदा की
मनामा, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने शनिवार को सऊदी अरब के विद्रोही पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को असहनीय बताते हुए इसकी निंदा की और इसे मध्य एशियाई देशों के लिए राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया। बहरीन में एक सुरक्षा सम्मेलन में मैटिस ने कहा कि ऐसी घटनाएं मध्य एशिया की स्थिरता को खत्म करती हैं जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
सम्मेलन में सऊदी अरब के विदेश मंत्री समेत उसके कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
मैटिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस वादे को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि वे इसकी सच्चाई सबके सामने लाएंगे कि वाशिंगटन पोस्ट के सहायक और सऊदी सरकार के आलोचक पत्रकार जमाल खगोशी के क्या हुआ है। जमाल दो अक्टूबर को तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद लापता हो गए थे।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबैर ने इस मुद्दे को उन्माद बनाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब पर जांच पूरी होने से पहले ही आरोप लगाए जा रहे थे।