IANS
‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ की रोम फिल्मोत्सव में स्क्रीनिंग
मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की आगामी फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ इकलौती एशियाई फिल्म है, जिसकी स्क्रीनिंग रोम फिल्मोत्सव में हुई। रोम फिल्मोत्सव के आधिकारिक चयन ने 23 अक्टूबर को तीन अलग-अलग महाद्वीपों से तीन अलग-अलग फिल्मों को पेश किया। एशिया से मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म की स्क्रीनिंग सेला पेत्रासी (कॉन्सर्ट हॉल) में हुई।
महोत्सव में मेहरा अपनी पत्नी भारती मेहरा के साथ शामिल हुए जो फिल्म की निर्माता भी हैं। फिल्म की कहानी खुले में शौच करने जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है।
इसकी कहानी चार बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहते हैं, उनमें से एक अपनी मां के लिए शौचालय बनवाना चाहता है और प्रधानमंत्री से अपील करता है।