क्या वाकई भारत में PORN देखने पर है पाबंदी? … इन शर्तों पर अभी भी देख सकते हैं गंदी फिल्में
भारत में 850 से अधिक लोकप्रिय पॉर्न साइटों पर रोक लगा दी गई है, इनमें Xvideos और Pornhub शामिल हैं। लेकिन अभी भी चुपके-चुपके ही सही कुछ पोर्न वेबसाइट चलाई जा रही हैं और लोग इन्हें देख भी रहे हैं।
बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात ज़िक्र किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बैन से इनकार के बावजूद सरकार ने ऐसी वेबसाइट्स को प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया है।
वहीं लोगों का कहना है कि bsnl, mtnl और दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) ने सबसे मशहूर 13 पोर्न वेबसाइट में से 11 पर बैन लगा दिया है। अगर कोई इन वेबसाइटों को खोल भी रहा है तो उसपर लिख कर आ रहा है कि he site has been blocked as per the instructions of Competent Authority.
प्राइवेट तौर पर देख सकते हैं पोर्न –
भारत में पोर्न देखने पर अब मनाही है, लेकिन प्राइवेट तौर पर देखने पर इसपर कोई रोक नहीं है। आईटी एक्ट के मुताबिक, साइबर कैफे में पॉर्न देखने की सख्त पाबंदी लगाई गई है। लेकिन बच्चों से जुड़ी (चाइल्ड पॉर्नोग्राफी) पॉर्न देखने, बनाने पर पूरी तरह रोक है।
NOTE – हम किसी भी तरह के पोर्न देखने को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं । हमारा मकसद सिर्फ लोगों को जानकारी देना है।