गुजरात के मेहसाना से शादी जैसे पवित्र रिश्ते में हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मेहसाणा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। उसका कहना है कि उसके पति ने शादी से पहले अपनी जाति ब्राह्मण बातया था, बल्कि वह ब्राह्मण नहीं है।
महिला का नाम एकता पटेल बताया जा रहा है, जिसने शाहपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में एमकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुझे जब नौकरी की जरूरत थी, तब एजेंसी में अकाउंटेंट की पोस्ट के लिए एप्लाई किया।
पीडिता ने बताया कि फर्म की मालकिन ज्योत्सना खमार ने मुझे 5000 रुपए महीने की सैलरी पर नियुक्त कर लिया। वहीं उनकी मुलाकात ज्योत्सना के पुत्र यश से हुई, मुझे उसने बताया कि वह ब्राह्मण है। धीरे-धीरे हम दोनो के बीच प्यार हो गया फिर हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। बाद में हमने मैरिज रजिस्ट्रार एएमसी शाहपुर के ऑफिस में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।
उन्होंने कहा कि शादी के बाद मुझे पता चला कि यश का सरनेम खमार था। मैंने यश के सरनेम के बारे में जब पूछताछ की तो पता चला कि यह ब्राह्मण सरनेम नहीं है। यश ने अपनी जाति छिपाते हुए मेरा भरोसा तोड़ा और मुझसे झूठ बोला कि वह एक ब्राह्मण है। एकता ने बाद में अपने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजन एकता पुलिस थाने लेकर पहुंचे और यश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।