IANS

म्यांमार में 3 पत्रकार को मिली जमानत

यंगून, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| म्यांमार की एक अदालत ने शुक्रवार को सरकार के खर्च की आलोचना वाली रपट प्रकाशित करने पर गिरफ्तार किए गए तीन पत्रकारों को जमानत पर रिहा कर दिया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इलेवन मीडिया के सीनियर स्टाफ क्याव जाव लिन, नयी मिन और फ्यो वई को लेकर पुलिस तामवे टाउशिन की अदालत पहुंची थी, जहां जमानत पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद तीनों पत्रकार मुस्कराते हुए अदालत कक्ष से बाहर आए। उन्हें यंगून की क्षेत्रीय सरकार द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने पर 10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके ऊपर क्षेत्रीय सरकार की वित्तीय कुप्रबंधन की निंदा करने का आरोप है।

उनकी गिरफ्तारी से देश में प्रेस की आजादी का मामला एक बार फिर उभर कर सामने आ गया है, जहां हाल के महीनों में पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

रायटर के दो संवाददाताओं को सितंबर में औपनिवेशिक काल के आधिकारिक गोपनीयता कानून के उल्लंघन के आरोप में सात-सात साल कारावास की सजा सुनाई गई।

उसी महीने म्यांमार की नेता आंग सान सूकी के आलोचक व अखबार के एक पूर्व स्तंभकार को भी देशद्रोह के आरोप में सात साल कारावास की सजा सुनाई गई।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close