पहले इनडोर तीरंदाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे 8 ओलम्पिक खिलाड़ी
कोलकाता, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| यहां के नेताजी इनडोर स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो रही दो दिवसीय इनडोर तीरंदाजी चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में आठ ओलम्पिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन वरिष्ठ तीरंदाज डोला बनर्जी अपने भाई राहुल के साथ मिलकर कर रही हैं।
डोला बनर्जी ने कहा, “यह टूर्नामेंट अलग है, क्योंकि पहली बार भारत में टूर्नामेंट का आयोजन इनडोर हो रहा है। यह प्रारूप पश्चिम देशों में काफी प्रचलित है।”
उन्होंने कहा, “टारगेट 18 मीटर पर रखे जाएंगे। वहीं आउटडोर आर्चरी में टारगेट 70 मीटर पर रखे जाते हैं। इंडोर में जो समय लिया जाता है वह आउटडोर की अपेक्षा काफी कम होता है।”
जो आठ ओलम्पिक खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, उनमें दीपिका कुमारी, राहुल बनर्जी, मंगल सिंह, चाम्पिया, तरुणदीप राय, बोमबाल्या देवी, लक्ष्मीरानी माझी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं डोला बनर्जी के भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की संभावना है।
राहुल भारत के पहले तीरंदाज हैं, जिन्होंने राष्ट्रमंडल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
उन्होंने कहा, “यह प्रारूप तीरंदाजी का भविष्य है। यह उभरता हुआ भी है और दर्शकों को भाता भी है। यह अच्छी बात है कि आठ ओलम्पिक खिलाड़ी इस पहले संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं।”
पहले दिन क्वालीफिकेशन राउंड नहीं होगा जहां तीरंदाज 60 निशाने दागेंगे। इसके बाद वह रविवार को नॉकआउट राउंड नहीं खेलेंगे। चार श्रेणियों में शीर्ष तीन तीरंदाजों को इनाम दिया जाएगा। इन चार श्रेणियों में रिकर्व पुरुष और महिला, काम्पाउंड पुरुष और महिला शामिल हैं।”
राहुल ने कहा कि तीरंदाजी प्रशासन इस टूर्नामेंट पर नजर रखेगा और उन्हें उम्मीद है कि वर्ल्ड सीरीज इंडोर तीरंदाजी प्रतियोगिता अगले एक-दो साल में भारत में आयोजित होगी।
यह प्रतियोगिता इनडोर आर्चरी वर्ल्ड सीरीज के लिए खिलाड़ियों को मदद करेगी।