IANS
पेंटागन दक्षिणी सीमा पर अतिरिक्त 800 सैनिकों की तैनाती करेगा
वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| पेंटागन ने सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार को 800 अतिरिक्त सैनिकों को दक्षिणी अमेरिकी सीमा पर भेजने का आदेश दिया है। ‘सीएनएन’ ने पेंटागन के सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस ने गुरुवार को मेक्सिको की तरफ से आने वाले होंडुरस प्रवासियों के कारवां को रोकने के लिए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती के इस फैसले पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने तीन सूत्रों के हवाले से बताया कि इस कदम को दक्षिणी मेक्सिको से आ रहे प्रवासियों को रोकने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।