अमृतसर ट्रेन हादसा : whatsapp पर पिता ने देखा 18 साल के बेटे का कटा हुआ सिर और फिर …
अमृतसर ट्रेन हादसे के शिकार हुए लोगों के परिवारों को आज तक वो मंज़र भुलाए नहीं भूल रहा है। हादसे में किसी ने अपना पति खोया, तो किसी ने अपनी माँ, किसी ने अपना भाई खोया, तो किसी को अपने बेटे के चले जाने का दुख शायद अब पूरे जीवन भर रहेगा।
इस हादसे में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना ने विजय कुमार को हिला कर रख दिया। विजय ने जब अपने 18 वर्षीय बेटे के कटे हुए सिर की फोटो अपने whatsapp पर देखी, तो उनको गहरा सदमा लगा।
विजय तुरंत अपने बेटे की तलाश में अस्पताल भर में भटकते रहे, लेकिन उन्हें वहां कुछ भी पता नहीं चला। फिर अचानक उनके फोन के व्हाट्सऐप पर फिर एक फोटो आई जिसमें एक युवा का कटा हुआ सिर दिख रहा था, लेकिन तब थोड़ी ही देर में उनके जान में जान आई जब उन्हें पता चला तस्वीर में दिख रहा वो शख्स उनका बेटा नहीं था।
विजय ने बताया कि उस दिन मनीष नीली जींस पहने हुए था, लेकिन जो तस्वीर थी उसमें दिख रहा वो पैर उसका नहीं था। ये देख मैं उसको फिर खोजने निकल पड़ा, उस समय मानो मेरी तो दुनिया ही पलट गई थी।