QS Asia University Ranking 2019 : ये बना भारत का नंबर 1 विश्वविद्यालय, रच दिया इतिहास
QS Asia University Ranking 2019 की लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें भारत की रैंकिग में सुधार देखने को मिला
QS Asia University Ranking 2019 की लिस्ट जारी हो चुकी है। लिस्ट जारी होने साथ ही भारतीय शिक्षण संस्थानों के लिए खुशखबरी है। भारतीय संस्थानों में इस बार सुधार देखने को मिला है। इस लिस्ट में Asia के 500 विश्वविद्यालय शामिल किए गए हैं।
बता दें कि जारी की गई लिस्ट में टॉप सौ की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें भारत के भी 8 संस्थान शामिल हैं। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर पहले स्थान पर, यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग दूसरे और नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है।
QS Asia University Ranking 2019 में इनको मिली Top 5 में जगह-
Indian Institute of Technology Bombay (IITB) India=33
Indian Institute of Technology Delhi (IITD) India=40
Indian Institute of Technology Madras (IITM) India=48
Indian Institute of Science, India=50
Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT-KGP) = 53
आईआईटी मद्रास ने इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस को जगह नहीं मिलने पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर शिकायत की है।
इंस्टीट्यूट के चेयरमैन पवन गोयनका ने कहा कि जब कमेटी की सूची में इस संस्थान का दूसरा स्थान था तो फाइनल रेस से बाहर कैसे हो गया जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के लिए नियम और शर्तों को संस्थान पूरा करता है। इसी कारण वह अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रैंकिंग में शामिल है। यह देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग व रिसर्च शिक्षण संस्थान में आता है।